Translate

Thursday, July 6, 2017

आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा के प्रति जागरुक कर 20 से 22 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया

आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा के प्रति जागरुक कर 20 से 22 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया

शाहजहाँपुर। जनपद में समय-समय पर लोगों को सरकार की नीतियों से जागरुक करने तथा लोगों को स्वावलंबी बनाने का कार्य करने वाली आदर्श जन कल्याण समिति ने एक अहम कदम उठाकर जनपद के पिछडे क्षेत्रों में जाकर  बालक बालिकाओं को और उनके माता पिता को शिक्षा का महत्व तथा सरकार की योजनाओं को बताकर समाज में फली भ्रांतियों को  खत्म कर उनके बच्चों को शिक्षित करने का यह कदम उठाया क्योंकि अशिक्षा अज्ञानता को दूर करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं दे रही है लेकिन आज भी कुछ परिवार ऐसे हैं जो पुराने खयालात आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बेटे बेटियों को पढ़ाने नहीं भेजते जबकि सरकार ने स्कूल चलो अभियान, निशुल्क बालक बालिका शिक्षा जैसी तमाम योजनाओं के माध्यम से बेटे बेटियों को निशुल्क पढ़ाने और घर घर में बच्चा बच्चा शीक्षित हो जैसी सरकार की मंशा है  इसी श्रखला में आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच जाकर उनको जागरुक कर बच्चों को और उनके माता-पिता को शिक्षा का महत्व तथा सरकार द्वारा मिलने वाली शिक्षा की योजनाओं को बता कर नजदीक के प्राथमिक विद्यालय में तक़रीबन 20 से 22 बच्चो का एडमिशन कराकर उनके भविष्य को उज्जवलता  की ओर ले जाने तथा शिक्षा के प्रति संकल्पित करने का सराहनीय कदम आदर्श जन कल्याण समिति ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा सभासद प्रशांत सक्सेना,एबीआरसी सरदार अहमद खा,आदर्श जन कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष अक्षय सक्सेना नगर उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा का विशेष सहयोग रहा तथा अन्य संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश चंद्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: