Translate

Sunday, July 9, 2017

दो बच्चो की तालाब में डूबकर मौत हो गयी

दो बच्चो की तालाब में डूबकर मौत हो गयी

मोहम्मदी।। नगर के  मोहल्ला सरैया  मे  बच्चों की डूबकर मौत की खबर से हाहाकार मच गया । लोगों का दिल उस समय दहल गया  जब दो बच्चों की लाश तालाब से निकाली गई । बताया जाता है कि इससे पहले यह तालाब नहीं था। जे सी वी मशीन द्वारा भट्टे के लिए मिट्टी खो दी गई जिससे 10-15 फिट गहरे गड्डे  बन गए ।बारिश होने से उसमें पानी भर गया जो कि तालाब के रूप में परिवर्तित हो गया । बताया जाता है कि शनिवार को सरैया  निवासी इब्बन का  बारह वर्षीय बेटा नाजिम और भूरे  का 10 वर्षीय बेटा रिहान अपने तीन और दोस्तों के साथ नई बस्ती मोहल्ले में की भट्ठी के पास खेल रहे थे तभी यह हादसा हो गया बच्चों को डूबते हुए आसपास के लोगों ने देख लिया शोर शराबा सुनकर दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह , कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह,सॅदीप मेहरोत्रा , तहसीलदार रमेश मौर्य, नगर के कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: