Translate

Sunday, July 9, 2017

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

मोहम्मदी। विकासखंड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरिया पर्वस्तनगर में निशुल्क यूनिफार्म वितरण एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।उन्होंने बच्चों को यूनिफॉर्म और पुस्तके देते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत सभी बच्चो को सरकार निशुल्क पुस्तके,बैग और ड्रेस देती है।सभी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजे ताकि सभी को लाभ मिल सके। विद्यालय के विकास में अभिभावक भी उतने ही जिम्मेदार है जितने कि शिक्षक।अतः सभी मिलकर शिक्षा विभाग को आगे बढ़ाये।कार्यक्रम का आयोजन एनपीआरसी आशीष मिश्र ने किया।विधायक द्वारा बृक्षारोपण भी किया गया।इस मौके पर सुशील त्रिवेदी, रजनीश मिश्र,छविनाथ दीक्षित,वेवी पाल,प्रधान संतराम,अर्चना मिश्र,नरेंद्र,मोनिका,जफ़र अहमद, राधेश्याम, लालाराम सहित अनेक शिक्षक,अभिभावक मौजूद रहे।सञ्चालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: