Translate

Wednesday, July 5, 2017

जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है परंतु प्रशासन मौन।

जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है परंतु प्रशासन मौन।

मोहम्मदी खीरी ।  स्वच्छ भारत मिशन के भले ही दो वर्ष पूरे हो चुके हो लेकिन यहाँ पर अभी भी भीषण गंदगी से बजबजा रही सहकारी गन्ना विकास परिषद की सड़क जिम्मेदार गन्ना विकास परिषद व समिति के अधिकारी बने मूक दर्शक देखकर भी कर रहे अनदेखा । पसगवां ब्लाक क्षेत्र के कस्बा जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है । जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में किसानों का आना जाना होता है । इसी मार्ग के सटे में केन ग्रोवर्स इण्टर कालेज भी बसा है जहाँ से छात्रों छात्राओं का भी आना जाना होता रहता है । लेकिन गन्ना विकास समिति व परिषद के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ये सब देखकर भी अनदेखा कर रहे है । और अपनी जिम्मेदारियो से मुकरते नजर आ रहे है । जब कि इसी मार्ग से परिषद व समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आना जाना होता है । बाबजूद इसके देश व प्रदेश के मुखिया के आदेशों को भी इन लोगो ने ताक पर रख दिया है । और  स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है । ये सड़क हाइबे से होकर गन्ना दफ्तर व समिति को जाती है । इस मार्ग पर सिर्फ ज्यादातर किसानों और समिति व परिषद के ही अधिकारियों व कर्मचारियों का ही आना जाना होता है । लेकिन यहाँ की सफाई व्यवस्था सिर्फ राम भरोसे ही चल रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: