Translate

Sunday, July 9, 2017

भोगियापुर के छोहा घाट पर युवाओ ने किया वृक्षारोपण

भोगियापुर के छोहा घाट पर युवाओ ने किया वृक्षारोपण

मोहम्मदी-खीरी।। क्षेत्र के ग्रामीण युवाओ ने राष्ट्र रक्ष​क दल सामाजिक संगठन के ब्लाँक अध्यक्ष​ शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी के नेतृत्व मे पुर्णिमा के पावन पर्व पर भोगियापुर के छोहा घाट पर ग्यारह पौधे लगाए तथा पर्यावरण सुरक्षा  के प्रति लोगो को जागरूक किया ग्रामीणो को प्रकृति व पर्यावरण की जानकारी देते हुए शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी ने कहा की संसार के समस्त जीवधारी जीवित रहने के लिए प्राणवायु गृहण करते है जो पेडो द्वारा आक्सीजन के रूप मे सभी को प्राप्त होती है वर्तमान मे जगंलो को काट कर हम प्रकृति के साथ अन्याय कर रहे है।ऐसा नही करना चाहिए और हमे जीवनापयोगी वृक्षो  को लगाना चाहिए!इस मौके पर नरेन्द्र कुमार,दिपेन्द्र सिहँ,गब्बर सिहँ,अबधेश सिहँ,सोनू सिहँ, रामप्रताप सहित तमाम युवा जन मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: