Translate

Sunday, July 9, 2017

सोनियां नगर में स्कूल कब्जा करने आये दबंगो ने महिला को पीटा

सोनियां नगर में स्कूल कब्जा करने आये दबंगो ने महिला को पीटा

रायबरेली ।शहर के सोनियाँ नगर स्थित राजीव गांधी बाल विद्या मंदिर में आज छुट्टी के दिन सुबह सुबह हंगामा मच गया ।जब फुर्सतगंज थाना के केसरिया बतोरा गाँव के कुछ लोग स्कूल में घुस आये और समान निकालकर बाहर करने लगे । जिसका विरोध स्कूल प्रबन्ध के घर की महिलाओ ने किया जिस पर दबंगो ने सीता यादव पत्नी स्व0 शिव लाल को लात घुसो से मारा पीटा इस मारपीट में सीता का कान तक फट गया ।घटना की जानकारी 100 न0 पर पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुच कर विवाद कर रहे राम सुंदर ,गोपाल व कृष्ण कुमार को पूछताछ के लिये कोतवाली ले आयी है । वही स्कूल प्रबन्धक ने बताया कि विपक्षी परिवार के ही है उनका सन 1997 में बटवारा हो गया था ।जिसके बाद उक्त लोग जबरन उनके स्कूल में कब्जे की नियत से घुस आए और मारपीट करने लगे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: