पकाई भट्टी कारखाने में मजदूर की संदिग्ध मौत
जिला अस्पताल में आया शव-पहुँची थाना रसूलपुर पुलिस
परिजनों का आरोप जहर देकर की गयी हत्या
फ़िरोज़ाबाद।।थाना रसूलपुर क्षेत्र चौकी गेट स्थित मजहर पहलवान के पकाई भट्टी कारखाने में मध्य रात्रि थाना रामगढ क्षेत्र अब्बास नगर निवासी 35 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र इकराम अली की संदिग्ध मौत हो गयी। वहां से मजदूर हो शव को परिजनों को जानकारी देते हुए जिला अस्पताल लाये। यहाँ रात भर ट्रॉमा सेंटर में शव ऐसे ही रखा रहा। परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह में नहीं रखने दिया। सुबह थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुँची। फ़िलहाल कारखाना मालिक के खिलाफ समाचार लिखे जाने कार्यवाही कराने की तैयारी मृतक के परिजन कर रहे थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment