शाहजहांपुर । दिनांक 14.02.2024 को अनिल कुमार सिंह पुत्र पुत्तन सिंह निवासी मढ़िया कालोनी थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर ने सूचना दी थी कि मेरी बहन के घर पर बाहर लगे कैमरे तथा रामगुलाम पुत्र भनजलाल के घर के बाहर खड़े ओटो नं0 UP 27BT-1082 के टायर चोरी हो गये हैं। उक्त सूचना के सम्बंध में थाना रोजा पर मु0अ0सं0 103/2024 धारा 379 भादिव बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। बढ़ते अपराध के मामलो की गंभीरता को देखते हुये थाना रोजा पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोरों की तलास में प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार के नेतृत्व में रोजा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सघन चेंकिग शुरु की। उक्त मुकदमे में चोरी गये कैमरा व ऑटो के टायर व वांछित चोरों के सम्बंध में दिनांक 15.02.2024 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित मुल्जिम मय सामान के डीसेन्ट न्यू पब्लिक हाई स्कूल के पीछे रेलवे ट्रेक के पास झाडियों के पास खड़े हैं, जो सामान बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर हम लोगों ने एकबारगी दबिश देकर तीनों व्यक्तित्यो को पकड़ लिया। पूछताछ पर तीनों ने अपना नाम 1. गौरव पुत्र रविन्द्र निवासी मठिया कालोनी थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर 2. अभिषेक पुत्र सनील निवासी मठिया कालोनी थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर 3. अमित पुत्र महेश निवासी मठिया कालोनी थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्तगण के पास में ही रखी बोरी मे 03 अदद पहिया तथा 02 अदद कैमरे CP PLUS के बरामद हुये। अभियुक्तगणों से बरामद माल मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिन वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो तीनो ने बताया कि दिनांक 01.02.2024 की रात्रि को हम लोगों ने शराब पी रखी थीं, नशे में ही हम लोगों ने रात में आटो के तीनो पहिये खोल लिये थे जो अनिल के घर के सामने खड़ा था। अनिल के घर के सामने लगो दो कैमरे जिन्हें हमने पकड़े जाने के डर से उन्हे भी खोल लिया था। हम लोग यह सामान बेचने की फिराक में थे कि पलिस ने हमे पकड़ लिया।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment