Translate

Wednesday, April 1, 2020

भाजपा पार्षद अपने किये हुए काम से पार्टी की शाख गिरा रही


कानपुर  । कोरोना से जहाँ मानवता बेहाल है लोगो को भूखे मरने बचाने के लिए सरकार और प्रशासन ने अपने हमदर्दी के दरवाजे खोल दिए है तब फजलगंज की पार्षद अपनी राशनिग की दूकान मे क ई गुना दाम पर खद्या सामग्री बेचते है इतना ही नही पार्षद के नाते वार्ड मे झाडू लगवाने सेनेटाइज करवाना तो दूर नालियाँ तक साफ करवाई नही गयी हालात यह है कि कोरोना जैसी जानलेवा महामारी कभी भी इलाके मे दस्तक दे सकती है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: