Translate

Wednesday, April 1, 2020

श्याम और आकाश ने अपने काम से पलायन लोगो को आहार मे बिस्किट दिये


उन्नाव ।  कोरोना जैसी महामारी के चलते लोगो मे मची अफरा तफरी लोग इधर से उधर भागते नजर आए एक ऐसी ही घटना बिठूर उन्नाव मार्ग पर पैदल चल रहे लोगो से बात करने के बाद सामने आई कि कुछ लोग गुजरात , सूरत से भाग कर अपने अपने गांव की ओर पैदल  पलायन करते नजर आए लोगो का कहना है कि जहाँ वे रुके थे वहाँ  न खाने को मिल रहा था और न रहने को न ही उनके पास पैसे बचे थे 200 से 300 कमाने वाले मजदूर को रोज मर्रा की जिंदगी जीने वालो को जो सूझा उन्होंने ओ किया और अपने गांव की ओर पैदल ही चल दिये उनका  कहना है कि जहाँ साधन मिलता गया वहाँ साधन लिया नही तो भूखे प्यासे अपने परिवार से मिलने की होड़ लगाये बस चलते रहे न तो अपने पैरो के छाले देखे  न तो अपने तन की चिंता और न तो भूख देखी रास्ते मे जो मिला तो खाया नही तो बस चलते जा रहे है गुजरात से चलकर उन्नाव जिले में पड़ने वाले परिअर की ओर जा रहे 4 युवकों से बात करने पे पता चला कि वे 7 दिनों से पैदल चलकर आज बिठूर घाट से परियर उन्नाव को जाने वाले मार्ग तक पहुचे है साथ ही पलायन करने वालो की सेवा में लगे कानपुर नानकारी बिठूर मार्ग से परियर उन्नाव मार्ग पर बने एक पाल मेडिकल स्टोर एवं शुक्ला जनरल स्टोर के द्वारा पलायन कर रहे लोगो की भूख मिटाने का प्रयास करते हुए लोगो मे बिस्किट पानी आदि सामग्री वितरण की जा रही है जिसमे मौजुद श्याम जी एवं आकाश मौजुद रहे।  

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: