Translate

Thursday, March 5, 2020

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


डीह ,रायबरेली ।।  ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी व  सलोन सी ओ की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे ग्रामप्रधान क्षेत्र पचायत सदस्य सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे जिसमे उपजिलाधिकारी ने कहा की कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है इससे वचाव के लिऐ जागरूक रहने की जरुरत है इससे कटे फल मास शराब बाहर का खानपान कतई न करे  |सलोन सी ओ रामकिशोरसिह ने कहा की होली के पर्व को हर्सोउल्लास के साथ मनाऐ और जिससे आपसी भाई चारे की मिशाल कायम हो डीह थानेदार जे पी यादव ने कहा की होली पर कही भी त्योहार मे हुडदग हुआ तो अराजगता फैलाने वालो पर शख्त कार्यवाही की जायेगी और और कहा की कही गडबडी की अशंका हो तो पुलिस को तत्काल जानकारी दे जिससे तुरन्त कार्यवाही की जा सके बैठक मे प्रधान सघ अध्यक्ष रंजीतव सिंह ,राजकुमार सिंह ,राजेन्द्र प्रताप सिंह महेश यादव ,हंशकुमार चौरसिया ,जितेन्द्र यादव, सुनील जायसवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: