Translate

Friday, March 6, 2020

बिलारी में हो ग्राम न्यायालय की स्थापना, दिया ज्ञापन


बिलारी,मुरादाबाद ।। तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी और जनपद न्यायाधीश को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि बिलारी तहसील पर वर्ष 2015 में ग्राम न्यायालय खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है। परंतु अभी तक ग्राम न्यायालय की शुरुआत नहीं हुई जिस कारण वादा कारियों को सस्ता और सुलभ न्याय नहीं मिल पा रहा है। अध्यक्ष आफाक हुसैन ने कहा कि ग्राम न्यायालय के लिए भवन की मांग की गई तो अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता हाल में ग्राम न्यायालय का संचालन करने का सुझाव दिया है। ज्ञापन में बार आफाक हुसैन महासचिव विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: