बिलारी,मुरादाबाद।। डीपीआरओ का निर्देश पर थांवला गांव में लगने वाले निजा मेले के ठेका नीलामी प्रक्रिया गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई। एडीओ पंचायत राजीव सक्सेना पंचायत सचिव फिरोज आलम भूपेंद्र सिंह मोहम्मद आरिफ ग्राम प्रधान महशर जहां डॉक्टर अनीश अहमद ने एक घंटे का समय दिया मुरादाबाद रामपुर और स्थानीय ठेकेदारों में अख्तियार हुसैन शाहिद हुसैन जर्रार हुसैन हाजी बबलू अहमद चौधरी आबिद हुसैन लायीक अहमद ने आवेदन किए। जमानत के तौर पर सभी ठेकेदारों से 50 50 हजार रुपए जमा करवाए गए। इसके बाद बोली लगने की प्रक्रिया शुरू हुई इसमें थामला गांव निवासी शाहिद हुसैन के नाम 581000 रुपये की बोली छूटी। एडीओ पंचायत ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आधी राशि अभी तथा शेष धनराशि नेजा मेला से 2 दिन पूर्व जमा कराई जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि अनीस अहमद ने बताया कि नेजा मेला के दौरान थांवला गांव को बिजली कटौती मुक्त कराने के लिए शक्ति भवन लखनऊ जाएंगे। सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला आले की दरगाह पर लगने वाले निजा मेला में सभी जाति वर्गों के लोग आकर अकीदत के साथ चादर पोशी कर दुआएं मांगते हैं। मेले के दौरान बिलारी सहसपुर थांवला इब्राहिमपुर फतेहपुर समेत आस-पास के गांव में मेहमान दारी बढ़ जाती है। मेले में पुलिस चौकी भी स्थापित की जाती है।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment