लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस एवं स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करते हुए सफाई का आदेश जारी किया है । आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 3 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जनपदों पर जिला पंचायती राज विभाग को होली पर्व के शुभ अवसर पर सफाई व्यवस्था एवं कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते स्वच्छता रखने का आदेश जारी किया है । जिससे होली पर्व को हर्शोल्लास के साथ मनाया जा सके ।इसी के साथ - साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया है एवं स्वच्छता के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने वाले कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही अमल में लाने के लिए समस्त सहायक विकास अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं । वहीं जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश जनपद कासगंज द्वारा स्वच्छता के प्रति शिकायत के लिए 9528972258 मोबाइल नंबर जारी किया है, जिससे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर गंदगी, जलभराव, कूढ़े का ढेर होने की स्थिति में उस स्थान का फोटो लोकेश डालकर शिकायत दर्ज कराने का सफल प्रयास किया है ।
ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment