Translate

Friday, March 13, 2020

पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षों का करें उचित देखभाल


बिलारी,मुरादाबाद।।  श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के संस्थापक प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र विद्यालय अवकाश के पश्चात विद्यालय प्रांगण के अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण के अंतर्गत पेड़ पौधों की रात के तेज आंधी तूफान एवं बंदरों के नुकसान से स्वयं खरपतवार सूखी लकड़ी को हटाकर देखभाल करते हुए हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अपने घर आंगन खेत खलिहान बाग बगीचा अथवा गमला में लगाए गए फूलदार छायादार अथवा फलदार एवं इमारती लकड़ी के पेड़ों की समय-समय पर देखभाल स्वयं करनी चाहिए विद्यालय में बेल वृक्ष कटहल करौंदा चीकू आंवला अशोक अमलतास बहेड़ा मौलश्री एवं गेंदा बोगनवेलिया शहतूत कामिनी पीला कनेर पीपल वृक्ष तथा गमलों की देखभाल स्वयं करते हैं वृक्ष धरा के भूषण हैं करते दूर प्रदूषण हैं एक वृक्ष सौ पुत्र समान वृक्षारोपण करना तभी सार्थक होगा जब अधिकतर पेड़ स्वस्थ और जीवित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: