बण्डा,शाहजहाँपुर।। कोरोना की महामारी घोषित किए जाने के बाद सतर्क स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल, कॉलेजों को बंद करा दिए यह तक परीक्षा भी स्थगित करा दी गई। परंतु बंडा ब्लाक के गांव दिहुउना में बाबा हरद्वारी लाल एकेडमी में आठवीं क्लास तक संचालित प्राइवेट स्कूल सब कुछ ताक पर रखकर मनमाने तरीके से विद्यालय संचालित कर रहे हैं । आज बुधवार को इस मामले पर पूछने पर स्कूल प्रबंधक आग बबूला हो गया हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल संचालक को सर्वेश कुमार को हिरासत में ले लिया। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है । ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल की मान्यता नहीं होने के कारण शिक्षा विभाग की कृपा दृष्टि से कई साल से चल रहा है । स्कूल में जो बच्चों को ढोने के लिए गाड़ी लगा रखी है।वह गाड़ी भी बहुत पुरानी हैं धक्का देकर स्टार्ट की जाती है। स्कूल की गाढ़ी कमाई के सामने प्रबंधक महोदय को कोरोना जैसी महामारी का देश बचाओ तलाश रहा है ।और सरकार व स्वास्थ्य विभाग से निपटने के हर संभव प्रयास में लगा है। स्कूल संचालक बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्कूल में प्रधानाचार्य पद संचालक की पत्नी भी शामिल हैं ।स्कूल में किसी भी प्रशिक्षित अध्यापकों की तैनाती नहीं है । स्कूल में कोई भी मानक पूरा नहीं है । इस संबंध में जानकारी लेने पर बीईओ राकेश कुमार ने बताया विद्यालय की जांच कर विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत पर थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिकारियों को सूचित किया गया है ।उनके आदेश पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment