Translate

Sunday, March 8, 2020

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने बाल सुधार गृह, बालिका बाल गृह व शिशु गृह में रहे बच्चो के साथ मनाया होली का त्यौहार

सभी 72 बच्चो को उपहार स्वरुप दिए गए नए कपडे,रंग,पिचकारी,मिठाई,चिप्स 

मुख्य अतिथि एस एस कॉलेज के वणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल व अतिथि विशेष  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की टॉपर डॉ मैत्रेयी थपलियाल रही


शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से सदस्य नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी श्री विनय सक्सेना व सदस्य विशाल देवल के संयुक्त नेतृत्व में समिति ने होली के उपलक्ष्य में बाल सुधार गृह, बालिका बाल गृह व शिशु गृह में रहे बच्चो के साथ एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया| उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा ,महामंत्री मनीष वर्मा, मीडिया प्रभारी श्री कुलदीप कनौजिया, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, जिला उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय, सदस्य रुपली राठौर, सदस्य प्राची वर्मा, आदि ने सभी बच्चों को होली के उपलक्ष्य में बाल सुधार गृह, बालिका बाल गृह व शिशु गृह में रह रहे सभी बच्चो को नए वस्त्र, खेल का सामान,रंग गुलाल,मिठाई,पिचकारी,चिप्स, कोल्ड ड्रिंक आदि उपहार स्वरूप भेट किये, मुख्य अतिथि एस एस कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग अग्रवाल ने हाल ही में आये कोरोना वायरस का सन्दर्भ देते हुए कहा कि हम सभी लोग होली में रंग खेलते समय संयम बर्ते व इस समय देश में कोरोना वायरस नामक विपत्ति है व विपत्ति के समय स्वयं में अनुशासन रखकर शारीरिक स्पर्श से बचना चाहिए, अतिथि विशेष उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के टॉपर रही डॉ मैत्रेयी थपलियाल ने कहा कि यदि हम संकल्पित हो जाये तो कोई ऐसा लक्ष्य नहीं है जो मनुष्य की पकड से परे हो, बस शर्त यह है हमें लक्ष्य की साधन के साथ साधना करनी होगी, नमामि गंगे के परियोजना अधिकरी श्री विनय सक्सेना   होली का त्यौहार मूल रूप से बच्चो के आनंद का त्यौहार है, होली वाले दिन सभी बच्चो का रंग खेलकर नए कपडे पहनने का मन होता है, जिसे आज युवा सर्व कल्याण समिति व इसकी इकाई महिला मोर्चा,  लक्ष्य फाउंडेशन, विधिक प्रकोष्ठ ने अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के सभी अनाथ बेसहारा बच्चो को उपहार में नए कपडे देकर उनके मासूम चेहरे पर मुस्कान लाने का पुनीत कार्य किया है| दो अलग अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रम का संरक्षण समिति की इकाई विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया व लक्ष्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री रजनीश प्रसाद कश्यप समेत 12 सदस्यीय सदस्य श्री विनोद मिश्रा, सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, सदस्य श्री राहुल खन्ना, सदस्य, श्री विकास वर्मा, सदस्य श्री सोमी, सदस्य श्री प्रिन्स श्रीवास्तव, सदस्य श्री अचल यादव, सदस्य श्री उत्कर्ष गुप्ता, सदस्य हन्नान खान , सदस्य श्वेत रस्तोगी, सदस्य अभिषेक गोयनका, लक्ष्य फाउंडेशन के सदस्य श्री अर्चित गुप्ता ने किया| इस सफल व पुनीत कार्य के लिए सभी के प्रति आभार सदस्य प्रभात रस्तोगी व सदस्य श्री आकाश गुप्ता ने दिया| कार्यक्रम का संयोजन तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री  व सदस्य श्री राहुल खन्ना ने किया, कार्यक्रम को सार्थक बनाने में विशेष सहयोग हाल में समिति को ऊँचाइयो पर ले जाने वाले सदस्य श्री रवि कश्यप का रहा ,कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल सुधार गृह के अधीक्षक श्री रामेन्द्र श्रीवास्तव, चिकत्सक डॉ राम विनय यादव बालिका बाल ग्रह की अधीक्षिका सुश्री किरण कुमारी चौहान समिति अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव, प्रभारी प्रांजल मिश्रा, शिवम् वर्मा, हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्तव, अजय वर्मा, राजीव रस्तोगी, वरुण शुक्ला, सुमित सक्सेना,महेंद्र वर्मा, मनु राठौर, लुमिया राय समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: