Translate

Wednesday, March 4, 2020

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


लालगंज रायबरेली।कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों लालगंज अध्यक्ष महेश शर्मा,जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजकिशोर सिंह बघेल,प्रांतीय नेता दीपेन्द्र गुप्ता,राकेश भदौरिया,रोहित सिंह,सुन्दर लाल निर्मल,मो0 अयूब,सुरेन्द्र शर्मा,सुमित यादव,राजेन्द्र मिश्रा,रामबहादुर गुप्ता आदि लोगो ने किसानों की समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहीम राज्यपाल को भेजा है।इस बाबत जानकारी देते हुये कांग्रेस नेता महेश शर्मा ने बताया कि किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों से फसलों की बर्बादी का है।किसानो की समस्या के निवारण के लिये गौशालाओं का निर्माण एवं किसानों को रखवाली भत्ता देने की मांग की है। इसके साथ ही खाद,बीज,डीजल,बिजली,कीटनाशक पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी की भी मांग ज्ञापन मे की गयी है।पूर्व प्रधान राजकिशोर सिंह बघेल ने बताया कि ज्ञापन मे सभी किसानो की पूर्ण कर्जमाफी  सहित गेहूं,धान,गन्ना आदि फसलों के भुगतान को भी 15 दिन मे करने की मांग ज्ञापन मे है। प्रांतीय नेता दीपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसानो के हित के लिये किसान आयोग के गठन की मांग ज्ञापन मे रखी गयी है।इसके अलावा भी ज्ञापन मे किसानों की समस्यायें एवं उनके समाधान हेतु सुझाव भी ज्ञापन मे रखे गये है।कांग्रेस नेताओ ने किसानो की समस्याओं को महामहिम राज्यपाल के माध्यम से विधानसभा मे उठाने की मांग रखी गयी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: