Translate

Wednesday, March 4, 2020

होली त्योहार को लेकर लालगंज कोतवाली मे पीस कमेटी की बैठक गई सम्पन्न


लालगंज, रायबरेली। होली त्योहार को लेकर लालंगज कोतवाली मे एसडीएम जीतलाल सैनी की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक बुलायी गयी।बैठक मे चेयरमैन रामबाबू गुप्ता,महेश सोनी,विवेक शर्मा,गोपाल बाबू,राघवेन्द्र सूर्यवंशी, रोहित सोनी,सुरेन्द्र गुप्ता,आषीस बाजपेयी,रमेश गुप्ता,सतीश महाजन सहित ईओ अनुराग शुक्ला मौजूद रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुये एसडीएम ने कहा कि होली त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन कटिबद्ध है।उन्होने सभी लोगो से पूर्व की तरह इस बार भी होली त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने मे सहयोग की अपेक्षा की।सरकारी तौर पर सफाई,बिजली एवं चिकित्सा की सुविधायें मुकम्मल रहेंगी।सीओ इन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि त्योहारो पर अमन चैन कायम रहे।प्रशासन भी त्योहारों पर अमन चैन बनाये रखने के लिये अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।प्रभारी निरीक्षक आईपीएस पलास बंसल ने पीस कमेटी मे आये हुये सभी गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार जताया और कहा कि जनता के सहयोग से ही अपराध और अपराधी से निपटा जा सकता है। चेयरमैन रामबाबू गुप्ता ने भी सभी से होली त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुये कहा कि लालगंज नगर पंचायत की ओर से नगरवासियों को जो भी सुविधायें जरूरी होंगी वो समय पर निश्चित रूप से मिलेंगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान,बीडीसी,सभासद सहित इन्स्पेक्टर अभिनेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: