Translate

Wednesday, March 4, 2020

शिक्षा के उन्नयन के लिये निष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न


लालगंज रायबरेली। विकासखंड डलमऊ के समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में निष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम बहादुर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ है।गौरतलब है कि 4 फरवरी 2020 से पांच चरणों में (प्रत्येक चरण 5 दिवस का) प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।सभी शिक्षकों,शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।समापन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ ने सभी शिक्षकों से अपेक्षा किया कि प्रशिक्षण की ज्योति विकासखंड में अध्यनरत सभी बच्चों तक पहुंचायी जाए,तभी प्रशिक्षण की सार्थकता साबित होगी। राम बहादुर यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने तथा शिक्षा के उन्नयन  लिए सभी शिक्षकों को आगे आने का आह्वान किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआरपी के रूप में पुष्पावती,केआरपी के रूप में कीर्ति मनोहर शुक्ला, श्रीमती मधु सिंह,राघवेंद्र वर्मा,शिवनाथ यादव,दिनेश यादव ने पूरी निष्ठा और लगन से लोगों को प्रशिक्षित किया।समापन समारोह में शिक्षक संघों के प्रतिनिधि के रूप में सक्तेश सिंह,यादवेंद्र सिंह,सियाराम सोनकर,राम प्रसाद एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले  विक्रमाजीत,शिव प्रकाश एवं सभी कार्यालय के सहयोगी उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: