एत्मादपुर,आगरा।। उपजिलाधिकारी ज्योति राय एवं एत्मादपुर विधायक रामप्रताप ने मंगलवार को तहसील कर्मचारियों के साथ तहसील दिवस में जनता की शिकायत सुनी। एसडीएम ने तहसील कर्मियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस की जिन शिकायतों यहाँ निस्तारण नहीं हो पाया है उन शिकायतों को मौके पर जाकर निस्तारित करें।क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप ने जनता दर्शन में आई शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा। तहसील दिवस में कुछ अधिकारी तहसील दिवस खत्म होने से एक घंटे पहले निकल गये,एवं सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रही। वही क्षेत्रीय विधायक ने कहा हम हर तहसील दिवस वाले दिन तहसील में आकर जनता की शिकायत खुद सुनेंगे वहीं उपजिलाधिकारी ज्योति राय ने तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों से संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर निस्तारण के लिए कहा।उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आई शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तो वही कुछ महिलाओं ने पानी और बिजली की शिकायत को लेकर क्षेत्रीय विधायक के सामने रोष व्यक्त किया, जिन शिकायतों में लेखपाल, कानूनगो या पुलिस बल की आवश्यकता होगी, उसे तुरंत मुहैया कराया जाएगा। शिकायतों को गंभीरता से लें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में शांति बनी रहे। यदि शिकायतकर्ता को परेशान किया जाता है तो प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, नलकूप, बिजली, उपनिबंधक, वन विभाग, आपूर्ति विभाग सहित सभी विभागों की उपस्थिति अनिवार्य रही है एवं तहसील दिवस पूरी तरह सफल रहा है।तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी ज्योति राॅय, तहसीलदार प्रीती जैन,क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर सहित सभी कानून एवं लेखपाल,सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगरा से देवेंद्र कुमार सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment