Translate

Wednesday, March 4, 2020

ससुर ने गला दबाकर की पुत्रवधू की हत्या, ससुर पुलिस की गिरफ्त में


मुरादाबाद।। ससुर द्वारा पुत्र वधू का गला घोट कर मौत के घाट उतारने की घटना से मंगलवार को शहर के मझोला थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 4 माह की बच्ची की मां की निर्मम हत्या से पति और मायके वाले सदमे में हैं। वारदात के 14 घंटे बाद पुत्रवधू के कत्ल की स्वीकारोक्ति करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के डिंडोरी गांव के रहने वाले आकाश के मुताबिक में मजदूरी कर जीवन यापन करता है। 2 वर्ष पूर्व उसका विवाह भोजपुर थाना क्षेत्र के गौहरपुर गांव निवासी रमेश की पुत्री सीमा के साथ हुआ था। चार माह पहले ही सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे आकाश प्रमाण पत्र बनवाने सदर तहसील आए थे घर पर पत्नी सीमा बेटी व पिता शंकर सिंह थे। दोपहर करीब 2:00 बजे आकाश के मोबाइल पर उसके पिता शंकर सिंह ने कॉल की और बताया कि सीमा जीने से गिर गई है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। यह सुनते ही आकाश के होश उड़ गए वह तुरंत घर पहुंचा और सीमा को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी है पूछताछ की जा रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: