बरहन,आगरा।। एत्मादपुर ब्लॉक का गांव बास गुमान सिंह आजादी के बरसों बाद आज भी विकास की बाट जोह रहा है। इस गाव की दशा दयनीय बनी हुई है, जिसके सुधार के लिए प्रशासन व सरकार ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया। एत्मादपुर ब्लॉक के गांव वास गुमान सिंह में पिछले कई सालों से ग्रामीणों को गंदगी कीचड़ के बीच से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। मुख्य रास्ते में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों की ओर से तहसील प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक झूठे अाश्वासन के अलावा कोई समाधान तक नहीं हो सका है। वास गुमानसिंह में मकानों के आगे नालियों का अभाव होने के कारण सारा गंदा पानी रास्तों पर भरा रहता है। कुछ गंदा पानी मुख्य रास्तों से गुजरता है। दो-तीन रास्ते तो इतनी बुरी तरह से खराब हो चुके हैं कि उन पर से वाहनों से तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल तो पानी कम है, इसलिए इतना पानी सड़कों पर भरा हुआ नहीं है। बरसात के मौसम में पहली ही बारिश में गांव के अधिकतर रास्ते पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। क्योंकि सभी रास्तों पर पानी भर जाता है। आए दिन गंदे पानी कीचड़ में फिसलने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है।
ग्रामीण कई बार ग्राम प्रधान को भी बता चुके हैं समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार ग्राम प्रधान हुए प्रशासन अधिकारियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बता चुके हैं लेकिन ग्राम प्रधान की तरफ से हमेशा झूठा आश्वासन मिलता रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय सचिव बॉबी यादव ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को लेकर उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही कीचड़ और जलभराव की समस्या को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा जायेगा।
आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment