कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स पोर्टल एवं समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पंक्ख दिया बिठूर स्थित बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैक शाखा बिठूर के शाखा वरिष्ठ प्रबन्धक एस के सिंह के नेत्रित्व मे 'स्वच्छता ही सेवा ' अभियान चला लोगो मे स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। लोगो ने कार्यक्रम को लेकर श्री सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा भी की अपने संक्षिप्ति उदबोधन मे श्री सिंह ने कहा हर ब्यक्ति को वातावरण को शुद्ध रखने के लिए स्वच्छता पर ध्यान तो देना ही होगा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी देश वासियो को पूर्ण स्वस्थ देखना चाहते है बस हमे जरा झाडू ही तो उठाना है। स्वच्छता रहेगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा इस मौके पर वशीकरण त्रिपाठी,रामनरेश,वैभव दीक्षित,गौरव मिश्रा,अलावा क्षेत्री नागरिक मौजूद थे। अभियान लगभग तीन घन्टे चला।
Translate
Saturday, September 29, 2018
स्वच्छता अभियान चला लोगो मे जागरूकता बढाई
घरेलू गैस का प्रयोग होटलों वाहनों में खुलेआम किया जा रहा, प्रशासन मौन
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही जनता
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के चलते परेशानी के दौर से गुजर रही है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध सुविधाए जनता तक नही पहुॅच पा रही है ।जाॅचो के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जाती है ।जाॅचो मे प्रयोग किया जाने वाला कैमिकल प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध न होने से जाॅच सही नही हो पाती है या फिर मरीजो को बाहर से जाॅच करानी पडती है ।दवाईयाॅ भी प्रचुर मात्रा मे न होने से मरीजो को वो दवाईयाॅ नही मिल पाती है जिसकी उनको जरूरत होती है ।मरीजो की लम्बी लगी लाईने यह बताती है कि मरीजो की संख्या अधिक होने से जो दवाईयाॅ जिला प्रशासन द्वारा भेजी जाती है वो पर्याप्त मात्रा मे नही होती है ।बताते चले कि चिकत्सको की बैठने की व्यवस्था भी पर्याप्त नही है एक ही रूम मे दो दो चिकत्सक बैठने को विवश है ।सबसे ज्यादा महिला मरीजो को परेशानी का सामना करना पडता है ।महिला मरीजो की समस्या को देखने के लिए उचित प्रबन्ध न होने से महिलाओ को काफी परेशानी उठानी पडती है ।अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि लैब के लिए जगह की कमी है जिसे दूर करने के लिए अस्पताल मे बन्द पडे कमरो की मरम्मत कराकर उसको सही कराया जा रहा है ।वहीं उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिहॅ का कहना है कि जल्द ही सीएमओ से बात कर समस्याओ का निस्तारण कराया जाएगा ।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खाघ पदार्थो की मिलावटी समान की बिक्री जोरो पर,प्रशासन मौन
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र मे खाघ पदार्थो की मिलावटी समान की बिक्री जोरो पर चल रही है ।मिठाई की दुकानो से लेकर चाट , सरसो के तेल आदि मे मिलावटखोरी का गोरखधंधा जोरो पर चल रहा है ।आला अधिकारी भी मौन धारण किए हुए है । आमजन इस भीषण परेशानी का शिकार हो रहा है वहीं दूसरी ओर पालीथीन की विक्री जोरो पर चल रही है ।भले ही देश भर मे पालीथीन पर प्रतिबंध को लेकर सभी संजीदा हो पर तहसील मोहम्मदी के प्रशासन की ओर से अभीतक कोई सुधि नही ली है ।जब कि पालीथीन की बिक्री पर पूर्णता रोक लगने की बात कई बार बतायी जा चुकी है ।प्रशासनिक स्तर पर अभीतक कोई अभियान नही चलाया गया है ।खास बात यह है कि जनता भी इसको लेकर जागरूक नही है ।दुकानदारो ने कुछ दिन तो झोला मगाॅए फिर वही पुरानी पालीथीन का प्रचलन शुरू हो गया है ।खाने पीने की वस्तुए हो या फिर कोई अन्य वस्तु ले जाने के लिए सबसे सरल साधन पालीथीन ही दिखाई देती है ।लोग झोला ले जाना अपनी इंसल्ट समझते है ।पालीथीन से हो रहे नुक्सान के बारे मे लोग कम ही जानते है ।खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने भी इस ओर कोई ध्यान अभी तक नही दिया है ।आमजन मानस मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कब तक इस बिषम समस्या को आम जनता झेलती रहेगी ।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मात्र 10 रुपये में आगरा के 5 चौराहों पर मिलेगा स्वच्छ भोजन
आगरा।। सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सेवा भारती के सहयोग से शहर में प्रमुख चौराहों पर दस रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। यह पहल अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के तहत की जा रही है। योजना का मिशन भूख मुक्त भारत बनाना है। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व फुटवियर निर्यातक पूरन डावर ने बताया कि योजना 17 अक्टूबर से शहर में शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत शुरुआत में शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर मोबाइल वैनों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इन चौराहों में बोदला सब्जी मंडी, सेवला, रामबाग, भगवान टाकीज व जिला अस्पताल शामिल हैं। यह भोजन ताजा तैयार किया होगा और इसमें स्वच्छता व पौष्टिकता की भी ध्यान रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि योजना संचालित करने के लिये केंद्रीय रसोई अरतौनी स्थित त्रिवेणी फार्म पर बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 119 देशों में भुखमरी के हालात हैं इनमें भारत सौवें स्थान पर है। पिछले नौ वर्षों में भारत में इस दिशा में काफी कम सुधार देखा गया है। यही कारण है कि ट्रस्ट और सेवा भारती ने भूखों को बेहद सस्ता भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।उन्होंने कहा कि सेवा का संचालन सेवा भारती संस्था द्वारा किया जाएगा। शहरवासी भी इस योजना में अपना योगदान दे सकते हैं। किचन में कुक, सहायक कुक व अन्य सेवाओं के रूप में सेवा दी जा सकती है। वैन सेवा के रूप में चालक, वितरण, भोजन परोसने और क्षेत्र सहायता के रूप में लोग सेवाएं दे सकते हैं। डावर ने बताया कि उनकी योजना एक साल के भीतर शहर के बारह चौराहों पर सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की है। योजना का अन्य शहरों तक विस्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
संशोधित एससी एसटी एक्ट को खारिज करके समाप्त कराने के संबंध में सवर्ण स्वाभिमान मंच ने निकाली विशाल रैली, सौंपा ज्ञापन
यह कानून एक दुधारा आधार बनाकर समाज को तोड़ने और वैमनस्य फैलाने का काम ही करेगा अपूर्व अग्निहोत्री
व्यापारियों ने एससी एसटी एक्ट के विरोध में बाजार बंदी का किया समर्थन, बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
शाहजहाँपुर। आज भारत स्वाभिमान मंच के तत्वाधान में संशोधित sc-st एक्ट को वापस लेकर ख़ारिज करके समाप्त करने के संबंध में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। जोकि बरेली मोड़ से चालू होकर गर्रा पुल, कनौजिया अस्पताल, कच्चा कटरा मोड़, अंजान चौकी, घंटाघर, बहादुरगंज, सदर बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट में आकर संपन्न हुई। जिसमें हजारों की तादाद में सवर्ण उपस्थित रहे। इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों में एससी एसटी वापस लिए जाने को लेकर बंदी का समर्थन करते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। और शहर की प्रमुख बाजारों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। संशोधित एससी एसटी एक्ट को वापस लेकर खारिज करके समाप्त करने के संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आलोक कुमार को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा में यह मूल भावना रहती है कि राष्ट्र निर्माण में देश के सभी नागरिकों की समान भागीदारी हो। किंतु आजादी के बाद से लगातार देश की चुनी हुई सरकार है मनमाना आचरण करते हुए बिना किसी ठोस आंकड़ों और आधारों के सिर्फ चुनावी बिसात बिछा कर देश को जाति एवं धर्म के आधार पर तोड़ने का काम कर रही है। आज केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार पूर्व में देश में व्यवस्था परिवर्तन की मांग को लेकर हुए आंदोलनों का परिणाम है। किंतु यह कैसी विडंबना है कि अपने चुनाव घोषणा पत्र की अनदेखी करके मात्र सत्ता में बने रहने के लिए थोथे और छदम राष्ट्रवाद की आड़ में पूरे समाज के आपसी सद्भाव, भाईचारे सामंजस्य और सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने का कुचक्र रचा जा रहा है। सयोंजक अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा कि क्या सरकार का यह कर्तव्य नहीं है कि संविधान की मूल भावनाओं के अनुरूप एक ऐसे समाज और राष्ट्र का निर्माण हो जिसमें आपसी भय, अन्याय, अत्याचार गरीबी व शोषण ना हो और वंचितों मजदूरों, किसानों, नौजवानों के प्रभुत्व को मान्यता दी जाये। किंतु दुर्भाग्यवश सत्ता में बैठे लोग इसे अस्वीकार करके पूरा तंत्र ही खत्म कर देना चाहते हैं। तो इन परिस्थितियों में हम कैसे एक महाशक्ति और विश्व गुरु बनने की कल्पना कर सकते हैं। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा संसद और राज्य सभा में जो संशोधित एससी एसटी एक्ट अत्याचार निवारण कानून 2018 में कई नए प्रावधान जोड़े गए हैं। वह न्याय की नैसर्गिक अवधारणा के विपरीत हैं। क्या किसी के आरोप लगा देने मात्र से ही, बिना जांच के किसी को अपराधी लगा देने मात्र से, बिना जांच के किसी को अपराधी मान लेना और उसे जेल भेज देना संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन और अतिक्रमण नहीं है। यह कानून एक दुधारा हथियार बना कर समाज को तोड़ने और वैमनस्य फैलाने का काम ही करेगा। अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा कि हम लोग आपसे यह मांग करते हैं कि एससी एसटी एक्ट अत्याचार निवारण कानून में हुए संशोधनों को खारिज करते हुए अविलंब समाप्त किया जाए। ताकि राष्ट्र की एकता, अखंडता बनी रहे और समाज में सामाजिक सद्भाव, समरसता और भाईचारा बना रहे। साथ ही हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों तथा नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों व संविधान की मूल भावना का हनन ना हो सके। इस दौरान बीडी शर्मा, जेबी सिंह, शरद सिंह, अमित बाजपेई, पीके गुप्ता, सेठ पाल सिंह, सोनू तिवारी, शाश्वत पांडे, गौरव मिश्रा, अनुज अग्निहोत्री, अरविंद त्रिपाठी, अनुपम मिश्रा, सौरभ शुक्ला एडवोकेट, मनोज यादव, मनीष यादव, आफताब सिद्दीकी, संजीव गुप्ता, शरद चंद्र गुप्ता, सुरजीत सिंह, अनूप सिंह एडवोकेट, इंद्रपाल सिंह, आशीष त्रिपाठी, डॉ आशुतोष बाजपाई, मुरारी दीक्षित, प्रदीप तिवारी पिंटू, मोहित अवस्थी, लवकुश शर्मा एडवोकेट, विजय द्विवेदी, आशीष मिश्रा, विनीत बाजपेई, परितोष दीक्षित, राम चेतन त्यागी, संतोष शुक्ला, रामू मिश्रा, रितेश शर्मा, डॉक्टर संजय अवस्थी, पंकज तिवारी आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में तीन नेताओं सहित 5 भाजपा नेताओं को बरी कर दिया
आगरा। वर्ष 2009 के दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहे एक मामले में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया, महापौर नवीन जैन और फतेहपुर सीकरी के भाजपा विधायक चौधरी उदय भान सिंह को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में इन तीन नेताओं सहित 5 भाजपा नेताओं को बरी कर दिया है। बताते चलें कि आगरा की समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने 2009 में दिल्ली में पदयात्रा निकाली थी। उस समय भाजपाइयों का पुलिस से टकराव भी हुआ था जिसमें पुलिस ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया, आगरा महापौर नवीन जैन और फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी उदयभान सहित पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल की गिरफ्तारी की थी। उस समय इन्हें जमानत मिल गई थी तब से पटियाला कोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही थी। जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर यानी आज दिल्ली पटियाला कोर्ट में हुई सुनवाई में साक्ष्य के अभाव में पांचों नेताओं को बरी कर दिया गया है।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर नगर में भी बंदी का दिखा पूर्ण असर
शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्णता बंदी का असर देखनें को मिला है| यहाँ पर व्यपारियों ने एक दूसरे का सहयोग कर अपनें अपनें सभी प्रतिस्ठान बंद रखकर सरकार का विरोध किया| व्यापारियों ने कहा की भाजपा सरकार ने जो भी वादे किये वह सभी खोखले साबित हुए हैं| महंगाई का यह आलम है|की गरीब मजदूर व्यक्ति अपना खर्च कैसे चलाये क्यूंकि सब्जी से लेकर सभी जरूरतों की चीजों पर महगाई की मार है| उधर व्यापारियों ने कहा की डीजल और पेट्रोल की बढती कीमतों से व्यापारियों का तो हाल ही बुरा है|जबकि भाजपा सरकार ने कहा था की डीजल और पेट्रोल gst के दायरे में लायेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस कारण हम लोगों को आज भारत बंद कर सरकार के खिलाफ भारत बंद का आवाहन करना पड़ा और सफल भी रहा| व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता ,ब्यापारी नेता सचिन वाथम सहित हजारों व्यापारी समर्थक मौजूद रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
एसएसपी ने मृतक आरक्षी की परिवार को आर्थिक मदद के रूप में सौंपा 20 लाख रुपये का चेक
पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने किया बहुत ही सराहनीय कार्य
फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है जहां एक महीने पहले कांस्टेबल के पद पर तैनात सिपाही शिव कुमार मिश्रा व दरोगा इंद्रजीत सिंह दोनों एक ही क्यू आर टी पर तैनात थे तभी दरोगा इंद्रजीत सिंह अपनी पिस्टल की मैगजीन निकाल कर पिस्टल साफ कर रहे थे जिसमें एक कारतूस गलती से फंसा होने के कारण पिस्टल चल गई थी पिस्टल से निकली हुई गोली सामने बैठे ड्राईवर सिपाही शिव कुमार मिश्रा के सिर में जाकर घुस गई और वह वहीं जमीन पर गिर गया था जिसको फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई थी उस वक्त सभी आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शब को पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया था और मृतक के परिवारीजनों को ढांडसा बधाने में जुटे गए थे उसी वक्त जिले के एसएसपी ने मृतक आरक्षी के परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए सभी पुलिस कर्मियों की एक दिन का वेतन देने की घोषणा कर दी थी जो की जनपद के सभी पुलिस कर्मियों का एक दिन का वेतन कुल बीस लाख रुपये का चेक मृतक के परिवारीजनों को दे दिया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
वार्ड नंबर 8 में सफाई अभियान चलाया गया
नवाबगंज,उन्नाव।। आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज में स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत की ओर से वार्ड नंबर 8 में सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 15 सितंबर 2018 से हो गयी थी जो महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2018 तक चलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने खबर के माध्यम से नगर के सभी दुकानदारो से गुजारिस की कि 2 अक्टूबर को नगर के सभी दुकानदार अपने -अपने दुकान में एक डस्टबिन रखे एवम अपना कूड़ा-कचरा नगर पंचायत के कचरे गाड़ी या कूड़ा दान में डालने का प्रयास करे ।और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर सभी लोग हिस्सा ले।नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने कहा कि साफ सफाई रखना केवल सरकार या नगर पंचायत का दायित्व नही बल्कि आप सभी का कर्तव्य होना चाहिए । हमारा देश बदल रहा हैं आप अपनी सोच को बदले स्वच्छता से कई तरह के मेडिकेटेड फायदा है, जिसे हम अपने आस पास को जागरूक कर उससे होने वाली गंभीर बीमारी से निज़ात पा सकतें हैं ।नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह ने कहा कि हर हाल में हम सब को सफाई के प्रति संकल्पित होना चाहिए। जब नगर साफ रहेगा तो साफ वातावरण का निर्माण होगा जिससे हमारे आने वाले भविष्य भी साफ सुथरा रहेगा।हम सब को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिये।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि आलोक जयसवाल,मंडल मीडिया प्रभारी भाजपा विशाल श्रीवास्तव,अंकित कुमार,तुफैल अहमद,रवि ज्ञानी,आशीष विमल,खन्ना व नगर पंचायत के सभी कर्मचारी उपस्तिथ रहे।
उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
"स्वच्छता ही सेवा" विषय अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ
उन्नाव।। नवाबगंज नगर स्थित श्याम लाल इण्टर कॉलेज में 57 बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल संजय तिवारी के निर्देश पर "स्वच्छता ही सेवा" विषय अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन सम्पन्न हुआ ।रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी द्वारा झंडी दिखाकर विकास खण्ड मुख्यालय को रवाना किया गया । इस रैली का समापन विकास खण्ड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में हुआ ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद, एन सी सी प्रभारी ले.सन्तोष तिवारी,धर्मेश प्रताप सिंह, अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह.डॉ अनूप सिंह, संदीप मिश्र, शमीम उर रहमान, प्रेम प्रकाश, पवित्रा मिश्रा,श्रद्धा सिंह,धीरेंद्र सिंह,श्याम नारायण,ज्ञानेंद्र सिंह,राम नरेश,प्रीति शिवहरे, सहित समस्त शिक्षक शिक्षिका एव शिवा दीक्षित, अंकित कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार, विशाल श्रीवास्तव, प्रत्यूष मिश्रा, रिशू तिवारी, श्रद्धल दीक्षित, गोवर्धन कुमार, एव भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।
नवाबगंज, उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Friday, September 28, 2018
भाकियू भानु के नए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव का हुआ स्वागत
आगरा। भारतीय किसान यूनियन भानु के नए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव उर्फ मोनू का जगह-जगह स्वागत हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष अपने कार्यालय आगरा से गाड़ियों के काफिले के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानुप्रताप सिंह के निवास गांव जलेसर जा रहे थे। रास्ते में राष्ट्रीय सचिव बौबी यादव कर कार्यालय जमालनगर भैंस में गाड़ियों को रोककर उनसे मुलाकात की। साथ ही राष्ट्रीय सचिव ने उन्हें नए प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। जिसमें यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव का फूल-माला पहनाकर स्वागत कर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मुझे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसका में पालन करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी व योगी सरकार में किसान परेशान है। बीजेपी सरकार में किसान भुखमरी के कगार पर है। सरकार किसानों के बारे में नहीं सोच रही है। इस बारे में वे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानुप्रताप सिंह से बार्ता कर किसानों के हित में आगे की रणनीति बनाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव बौबी यादव, डॉ विजय यादव, जान मोहम्मद, पंकज कुमार, राकेश बघेल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
प्यार में मिला धोखा,धोखे में कराया गर्भपात,महिलाओं के प्रति योगी पुलिस नहीं है गंभीर
पुलिस की मेहरबानियां के कारण ही आरोपियों की नहीं हो रही है गिरफ्तारी
आगरा।। योगी सरकार में पीड़िता को नहीं मिल रहा है न्याय पीड़िता आत्महत्या के लिए हो रही है मजबूर। ऐसा लगता है योगी सरकार ने महिलाओं के प्रति आगरा पुलिस नहीं है गंभीर ऐसा ही मामला प्रेम की नगरी ताजनगरी आगरा के थाना सदर का है प्यार में मिला धोखा पीड़िता करीब 2 महीने से थाने चौकियों और आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दरबार में माथा टेकने के उपरांत पीड़िता एफ आई आर दर्ज करा सकी है लेकिन खाकी की मेहरबानी ओं के कारण ही किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी ,पीड़िता का आरोप है कि सूरज नाम का व्यक्ति उन्हें बहला फुसलाकर ले गया उसके बाद उसकी मंदिर में शादी की ,करीब तो कुछ महीने रहने के बाद उसके घर वालों ने अच्छी लड़की से शादी और ठीक-ठाक पैसा मिलने का झांसा उन्हें अपने दवाब में ले लिया ।सूरज घर वालो की बातों में आकर आए दिन पीड़िता ललिता के साथ मारपीट, अभद्र भाषा का प्रयोग एवं गंदी गंदी गालियां देख कर अपमान करता रहा उसके बाद जब उसे पता चला कि पीड़िता ललिता 2 महीने की प्रैग्नैंट भी है तो उसने अपने बड़े भाई शिवम से टैबलेट मंगाकर धोखे से उसका गर्भपात करवा दिया कुछ दिन बाद सूरज आगरा से बाहर कहीं गया था घर पर पीड़िता अकेली घर का कार्य कर रही थी उसी समय उसके ससुर देवीसिंह ने उनके कमरे में आए और उनके साथ जबरदस्ती करने लगे जब पीड़िता ने इसका विरोध कर इस बात को अपने पति सूरज को बताया तो उसने भी इस बात पर उनसे कुछ न कहने की बजाय उल्टा मुझे बदचलन कहकर घर से निकाल दिया बाद मैं पीड़िता जब थाने मैं रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पीड़िता को खाकी ने थाने से बाहर निकाल दिया पीड़िता की मुलाकात बाल एवं महिला विकास कल्याण निवारण समिति की संस्था के सदस्यों की महिलाओं से हुई तो उन्होंने उसको न्याय दिलाने का अस्वाशन दिया । संस्था की आवाज को भी दबाने का कार्य सदर पुलिस ने बड़ी बखूबी से किया उसके बावजूद भी पीड़िता की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई।पीड़िता हताश होकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रही है। पीड़िता का कहना है कि यदि इन चारों आरोपीयो की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर अपनी जान दे देगी और इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। बाल एवं महिला विकास एवं शोषण निवारण कल्यान समिति की सचिव श्रीमती रानू निगम, मंडल प्रभारी ज्योति दीक्षित व टीम नेइस प्रेसवार्ता इसलिय रखी है कि एक पीड़िता को न्याय नही मिल रहा आरोपी आज भी खुले आम घूम रहे है पुलिस प्रशासन को देखना चाहिये को इस तरह मासूम बेटियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर उनकी जिंदगी बर्बाद की जाएगी तो अपराध और तेजी से बढ़ेगा और ऐसे लोगो का इस तरह कार्य करने में हौसले और बढेंगे।इसलिए प्रशासन से अपील हैं इस तरह के लोगो के खिलाफ ऐसा कानून बने की इस तरह का कृत्य करने से पहले दस बार सोचने पर मजबूर हो।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र