मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी से ए ०के० सिंह की अध्यक्षता में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानो सहित रोजगार सेवको के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह बताया कि जिन लाभार्थीयो के आवास अभी का पूर्ण नहीं हो सके उन्हे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराले । समय सीमा मे यदि आवास पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित कर्मचारी एवं लाभार्थी पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसका स्वयं जिम्मेदार होगा । बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई ने बताया कि जिन गांवों में शौचालय निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका हैं उसको जल्द ही पूर्ण कराले । शौचालय निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही पूर्ण करें । इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण लालजी मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में सभी को सहयोग करने की बात कही । इस बैठक में ग्राम विकास अधिकारी रघुनंदन लाल वर्मा अनूप कुमार अमन सिंह उमेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान व ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment