Translate

Saturday, January 6, 2018

अटल बिहारी बाजपेई  क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

नवाबगंज,उन्नाव।। जनपद में आज प्रथम बार
अटल बिहारी बाजपेई  क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ।नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी तथा बीजेपी युवा नेता रवि सिंह जी ने फीता काट कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक-वार्ड नंबर 9 के सभासद-शुभांक सिंह  ,रिशू सिंह  ,मोहित मिश्रा जी ,माजिद मंसूरी अंकित कुमार कराटे जनरल सेक्रेटरी उन्नाव भी महजूद रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच बड़ा ही रोमांचक हुआ ।आखिरी ओवर में  जी0एम0डी ने अनन्त भोग को 5 रनों से हराया।इस रोमांचक उदघाटन मैच में उपस्तिथ सम्मानित सभासद लोग जिसमे मोइनुदीन,बबलू बाजपेई,आशू मिश्रा, सुशील , बांके लाल,व मौजूद गणमान्य लोग जिसमे जावेद आलम राकेश सिंह,राजेश सिंह, पवन, पूरन, प्रत्यूष,रावल सिंह,लालता तिवारी, धर्मेश सिंह,विनोद सिंह अतुल,वसंत तिवारी,रिकी तिवारी,पीयूष,अरसल मयंक, राहुल व अन्य लोग मौजूद रहे।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: