आगरा। यूपी पुलिस का नाम जहां आता है, तो कई तरह के सवाल मन में आ जाते हैं। कुछ दागदार पुलिसकर्मियों के चलते पुलिस की छवि कई बार खराब हो चुकी है, लेकिन जनपद में पिछले दिनों अलग ही तरह की पुलिस दिखाई दी। इस शानदार पुलिस का नायक बना दरोगा, जब एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पहुंचा, तो एसएसपी ने उसे गले से लगा लिया, साथ ही कार्यालय में मौजूद अन्य पुलिस अधिकारी खड़े हो गए और तालियों से उसका स्वागत किया।बताते चले मामला एक जनवरी का है। घने कोहरे के चलते खंदारी चौराहे पर एक आॅटो पलट गया था। इस आॅटो में करीब छह सवारियां थीं। आॅटो के नीचे एक युवक भी आ गया, जो दर्द के चलते कराह रहा था। आॅटो पलटने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर भी मदद के लिए आगे नहीं आए। कोई वाहन भी मदद के लिए नहीं रुका, जिससे घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसी दौरान खंदारी चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजौरिया भी आॅटो पलटने वाले स्थान पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल को अपनी पीठ पर बैठाया और अपनी चौकी में लेकर आए। यहां से उन्होंने घायल को अस्पताल में भेजा। पुलिस का वैसे तो ये कर्तव्य है, लेकिन दरोगा ने जिस तरह घायल को अपनी पीठ पर बैठाया, उससे हर कोई उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा का कायल हो गया।वही घायल युवक को पीठ पर बिठाकर ले जा रहे चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजौरिया का कुछ राहगीरों ने फोटो खींच लिया। ये फोटो पूरे शहर में वायरल हुआ और पुलिस की जमकर वाह वाही हुई। ये फोटो उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच गया। इसके बाद जब चौकी इंचार्ज शुक्रवार को एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पहुंचे, तो चौकी इंचार्ज को देखते ही एसएसपी अपनी कुर्सी से खड़े हुए और दरोगा को गले लगा लिया। पीठ थप थपाई, इसके साथ ही एसएसपी कार्यालय में मौजूद एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने तालियों से चौकी इंचार्ज का स्वागत किया।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment