Translate

Thursday, January 4, 2018

इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव ने 12 रनों से मैच जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण के खिताब पर चौथी बार कब्‍जा जमाया ।

नवाबगंज,उन्नाव। रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण का फाइनल मैच नाईस एंड स्‍मार्ट इलेवन उन्‍नाव और इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव की टीमों के मध्‍य खेला गया। मैच के शुभारम्‍भ समारोह में सेवता(सीतापुर) विधायक श्री ज्ञान तिवारी जी और सांडी(हरदोई) विधायक श्री प्रभाष कुमार जी उपस्थित रहे ।मैच में इग्लेट इलेवन उन्नाव के कप्तान अनुराग मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इग्लेट इलेवन उन्नाव की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी टीम ने जल्दी जल्दी विकेट खो दिए लेकिन इसके बाद सौरभ सिंह और अभिमन्यु ने एक अच्छी साझेदारी की और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इग्लेट इलेवन उन्नाव की ओर से बल्लेबाजी में सौरभ सिंह ने 43,अभिमन्यु ने 33,अवनीश ने 16 और विनीत ने 15 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया ।इस प्रकार इग्लेट इलेवन उन्नाव की टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया है और नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव को 157 रनों का लक्ष्य दिया था।नाईस एंड स्मार्ट इलेवन उन्नाव की ओर से गेंदबाजी में इमरान और हिमालय ने 2-2 तथा साहिल मोडी और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 157 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए बल्‍लेबाजी करने उतरी नाईस एण्‍ड स्‍मार्ट इलेवन उन्‍नाव की शुरूआत भी अच्‍छी नहीं रही उनकी टीम ने शुरूआत के विकेट जल्‍दी-जल्दी खो दिए । लेकनि इसके बाद बल्‍लेबाजी करने आये दुर्गेश और राहुल गांधी ने आतिशी बल्‍लेबाजी की मगर इसके बाद दुर्गेश आउट होते ही राहुल गांधी भी जल्‍दी आउट हो गये । इन दोनों के आउट होते ही पूरी टीम बिखर गई और रोमांचक मैच में 144 रनों पर आल आउट हो गई । इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव ने 12 रनों से यह मैच जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण के खिताब पर चौथी बार कब्‍जा जमाया । नाईस एण्‍ड स्‍मार्ट इलेवन उन्‍नाव की ओर से दुर्गेश ने 41,सिद्धार्थ ने 22,राहुल गांधी ने 18 और हिमालय ने 11 रनों का योगदान दिया । इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव की ओर से गेंदबाजी में शाश्‍वत और विनीत ने 2-2 तथा सोरभ सिंह और विनीत ने 1-1 विकेट हासिल किया । आच के मैन ऑफ दा मैच सौरभ सिंह रहे । मैन ऑफ द सीरीज साहिल मोडी रहे उन्‍होने इस सीजन में 176 रन बनाये और 4 विकेट लिये । इस सीजन का बेस्‍ट बॉलर शाश्‍वत यादव को चुना गया उन्‍होने इस सीजन किफायती गेंदबाजी कराते हुए 6 विकेट हासिल किये । रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव) के 15वें संस्‍करण का पुरूस्‍कार वितरण क्षेत्राधिकारी हसनगंज भीम कुमार गौतम ज्‍ाी के द्धारा किया गया। इसके साथ-साथ रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के आयोजन की स्‍मृति में पुस्‍तक का विमोचन किया गया ।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: