Translate

Friday, January 12, 2018

रोड़वेज की लापरवाही से इस मार्ग पर होते हैं आये दिन होते हैं हादसे

सड़क हादसे में बच्चे सहित तीन की मौत

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावाँ ,रायबरेली ।  थाना क्षेत्र के पश्चिम गांव के निकट अनियंत्रित रोड़वेज बस की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना क्रम के अनुसार शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खजुरों निवासी तेजनरायण पुत्र रामबक्श 40 वर्ष अपनी भतीजी रिंकी पत्नी मुकेश 30 वर्ष व डेढ़ वर्षीय नाती के साथ मोटरसाइकिल से लालगंज की ओर से बछरावां के लिए आ रहे थे तभी पश्चिम गांव के निकट लखनऊ से फतेहपुर जा रही रोड़वेज की अनियंत्रित बस द्वारा टक्कर मार दी गयी। परिणाम स्वरूप पहियें के नीचे आकर तीनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटर साइकिल की परखच्चे उड़ गये तथा वह दूर खेतों मे जा गिरी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मै हमराही मौके पर पहुंचे और दुर्घटना करने वाली बस को कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा तीनों शवों को कब्जे में लेकर पी0एम0 के लिए भेज दिया गया है।

No comments: