Translate

Friday, January 12, 2018

न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बगहा के बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिले का नाम


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन,रायबरेली । न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आॅफ स्कूल द्वारा संचालित विद्यालय न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल बगहा, सलोन के छात्र-छात्राओं ने पूरे देश में अपना और अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन कर दिया। ओलिंपियाड फाउण्डेशन गुरग्राम के एस0 ओ0 एफ0 इण्टरनेशनल जरनल नाॅलेज ओलिंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र अदित त्रिपाठी और हिमांशु नें विद्यालय में प्रथम स्थान और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 6 के छात्र सात्विक रस्तोगी ने विद्यालय में दूसरा स्थान तथा आन्तर्राष्टीय स्तर पर 5वां स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कक्षा 7 के छात्र ओम शुक्ला, शिवांश एवं प्रशान्त शुक्ला ने विद्यालय में तीसरा एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 8वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4 की छात्रा श्रेया सिंह ने विद्यालय में 4 और आन्तर्राष्टीय स्तर पर 9वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के छात्र प्रभाकर सिंह ने विद्यालय में 5वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 26वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 6 के छात्र श्रेष्ठ अवस्थी ने विद्यालय में 6वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 29वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 6 के छात्र श्रेष्ठ अवस्थी ने विद्यालय में 6वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 29वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के छात्र संस्कार एवं कक्षा 4 के छात्र तुषार  ने विद्यालय में 7वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 56वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 3 के छात्र साहित्य ने विद्यालय में 8वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 73वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 की छात्रा पलक यादव ने विद्यालय में 9वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 80वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 के छात्र निशान्त ने विद्यालय में 10वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 114वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 के छात्र अदित चैधरी ने विद्यालय में 11वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 116वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 की छात्रा अन्शिका मौर्या ने विद्यालय में 12वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 121वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 3 के छात्र अर्पित ने विद्यालय में 13वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 176वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 4 के छात्र आयूष तिवारी ने विद्यालय में 14वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 206वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 के छात्र हेमन्त ने विद्यालय में 16वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 215वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 7 के छात्र अंकुर शुक्ला ने विद्यालय में 17वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 217वां स्थान प्राप्त किया, कक्षा 5 के छात्र हर्षित जायसवाल ने विद्यालय में 5वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 424वां स्थान प्राप्त किया एवं इसी क्रम में कक्षा 6 के छात्र शिव रस्तोगी नें विद्यालय में 20वां स्थान एवं आन्तर्राष्टीय स्तर पर 732वां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह ने समस्त मेधावी बच्चो का माल्र्यापण कर मिठाई खिला करके बच्चो का उत्साह वर्धन किया तथा इस मेहनत पर प्रतिदिन निरन्तरता बढ़ाने की सलाह दी। विद्यालय में दिन भर हर्षोल्लास का माहोल रहा एवं छात्र-छात्राओं के घर पर भी खुशियों की लहर दौड़ गयी। 

 



No comments: