Translate

Sunday, January 7, 2018

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

लखीमपुर खीरी ।। गुरूवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में जिलाधिकारी शैलेंन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित कराये। निर्माण कार्यो के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन के मंशानुरूप कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण भी कराया जाए। जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर पात्र लोगों का ही चयन किया जाये और उन्हें शासन की मंशानुरूप समय से योजना का लाभ दिलाया जाए। स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मशीनरी को सक्रिय करे और यह सुनिश्चित करे सभी अधिकारी व कर्मचारी तैनाती स्थलों पर निवास कर विभाग द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराये। साथ ही उन्होनें चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करानेे के निर्देश दिए। बैठक में अनटाइड फन्ड के अर्न्तगत आवंटित धनराशि के व्यय की समीक्षा करते हुए उन्होनें कहा कि अनटाइड फंड में अभी तक कितनी धनराशि हस्तान्तरित की गयी और उनके सापेक्ष कितना व्यय हुआ और कितनी धनराशि अभी तक शेष है उन्होनें अनटाइड फंड का समुचित प्रयोग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने चिकित्सकों की उपलब्धता, औषधियों की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की। डीएम ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर को ससमय बदलवाना सुनिश्चित करे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान डीएसओं ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 64 और ग्रामीण क्षेत्र में 76 प्रतिशत लोगों को योजना से आच्छादित किया जा चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए से यूनीफार्म, और किताबों के वितरण के बाबत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंनें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, विभिन्न पेंशनों, छात्रवृत्ति की बिन्दुवार समीक्षा की।डीएम ने सभी प्रकार की पेंशन में आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों से सम्वन्य कर सीडिंग कार्य में तेजी लाए। स्वच्छता कार्य की समीक्षा के दौरान संबंधित को निर्देशित किया कि जनपद में ओडीएफ के निर्धारित किए गये लक्ष्यों की पूर्ति के लिए साप्ताहिक कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, सीएमओ डा0 जावेद अहमद पीडी रामकृपाल चौधरी, डीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: