Translate

Friday, January 12, 2018

नेशनल हाईवे 2 सुल्तानगंज की पुलिया के पास फ्लाईओवर के बगल से बने नाले में एक बुजुर्ग स्कूटी सहित गिर गया

आगरा। नेशनल हाईवे 2 सुल्तानगंज की पुलिया के पास फ्लाईओवर के बगल से बने नाले में एक बुजुर्ग स्कूटी सहित गिर गया। ये देखकर मौके पर मौजूद राहगीरों के हाथ-पाँव फूल गए और तुरंत दौड़कर बुजुर्गों को नाले से बाहर निकाला। राहगीरों ने फोन पर उसके परिजनों को सूचना दी ताकि वह बुजुर्ग को अपने साथ ले जा सके।।जानकारी के मुताबिक एक्टिवा सवार बुजुर्ग सुल्तानगंज पुलिया से गुजर रहा था तभी अचानक एक्टिवा असंतुलित हो गई और बुजुर्ग एक्टिवा सहित नाले में गिर गया। नाले में गिरने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर कैसे तुरंत मदद को दौड़े और नाले में गिरे बुजुर्ग को बाहर निकाला। उसके बाद किसी व्यक्ति ने बुजुर्ग से उनके घर वाले का नंबर भी पूछा ताकि फोन करके वह बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दे सके।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: