आगरा। बल्केश्वर के लोहिया नगर में सांसद राजबब्बर के नाम की लगी पट्टिका को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है जिससे कांग्रेसियों में रोष व्याप्त है। कांग्रेसियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राज बब्बर की नाम की पट्टिका तोड़ी जाने पर घटनास्थल पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस प्रशासन से उसकी शिकायत भी की।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके से टूटी हुई पट्टिका को भी हटा दिया और लोगों को शांत कराया।मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद बंसल का आरोप था कि क्षेत्र के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है क्योंकि उनकी इस समय प्रदेश और केंद्र और यहां तक कि नगर निगम में उनकी सरकार है। इसलिए वह इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से नाराज कांग्रेसियों ने बताया कि इस गली के निर्माण में सांसद राज बब्बर का प्रयास था जिसके बाद ही उनके नाम की पार्टी का यहां पर लगी थी।इस घटना से नाराज कांग्रेसियों ने साफ कर दिया है कि अगर प्रशासन ने दोबारा से इस जगह सांसद राज बब्बर की नाम की पट्टिका नहीं लगी तो फिर वह आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment