Translate

Friday, January 12, 2018

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार हेल्पलाइन शुरू

आगरा ।। पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जिले के पुलिस कप्तान ने एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया है ।जहां एक तरफ जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए भ्रष्टाचार हेल्पलाइन शुरू की है तो वही रिश्वतखोर और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों की वायरल हो रही वीडियो पर भी एसएसपी प्रभावी कार्यवाही कर रहे हैं । हाल ही में एसएसपी आगरा ने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है । जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व रकाबगंज के बिजलीघर चौराहा से एसएसपी के स्पेशल फोर्स के सिपाही इरफान का पैसा लेता वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर सिपाही इरफान को जेल भेज दिया । इसके अलावा भ्रष्टाचार में लिप्त मंसूखपुरा थाने के गांव तोड़ा के दो सिपाहियों और एक दरोगा को सस्पेंड किया गया । साथ ही साथ पुलिसकर्मियों के साथ दो दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। एसएसपी आगरा का कहना है कि चंद पुलिस कर्मियों की वजह से पूरा विभाग बदनाम होता है और रिश्वतखोर और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ न केवल उनके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है। बल्कि उनके साथ अपराधी जैसा सलूक किया जा रहा है।साथ ही साथ पुलिसकर्मियों को चेतावनी दे दी है । कि अगर किसी भी पुलिसकर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ या भ्रष्टाचार की शिकायत पर दोष साबित हुआ तो उनके खिलाफ अपराधियों जैसा सलूक कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: