मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कोतवाली पुलिस ने नगर में जुआरियों निरंतर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने टीम का गठन कर मोहल्ला सरैया में बाग में छापा डलवाया।जिसमें 11 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए।पुलिस उपनिरीक्षक भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने बताया मुखबिर की सूचना मिलने पर नगर के मोहल्ला सरैया के आम का बाग के समीप बने मुर्गी फार्म हाउस पर बड़ी संख्या में जुआरी खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली प्रभारी द्वारा टीम का तत्काल गठन कर जुआरियों की घेराबंदी करके 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें अभियुक्त 1- जाहिम पुत्र दानिश अली 2- दिलनवाश पुत्र इजहार 3- समीम पुत्र जलील खान 4- मोनिस पुत्र शहीद 5- शिबू पुत्र मसिउल्ला खान 6- अखलाख पुत्र हबीबुल्ला खान 7- रिजवान पुत्र इसरार 8- शाहिद पुत्र हनीफ 9- रानू पुत्र लड्डन 10- मसील पुत्र सलमानी 11- सद्दाम पुत्र हसमद सर्व निवासी गण मोहल्ला सरैया कस्बा व थाना मोहम्मदी खीरी जॉबपैसों की हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्ते खेलते समय इंचार्ज जय प्रकाश यादव अनुज शर्मा का0 अजय दीप सिंह का0 श्याम सिंह का0 जैनेन्द्र शर्मा का0 अजय सिंह का0 अमित यादव का0 दिलीप यादव का0 जितेन्द्र यादव के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 5370 रुपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment