Translate

Friday, January 12, 2018

पुरस्कृत किये जाने वाले योग्य अध्यापकों के आवेदन 30 जनवरी तक

लखीमपुर खीरी । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा राज्यानुदानित अरबी, फारसी मदरसों मेें अध्यापक और अध्यापिकाओं को वर्ष 2016-17 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने हेतु आवेदन/प्रस्ताव निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में जनपद में राज्यानुदानित प्रबन्धक और प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया है कि वह अपने-अपने मदरसें में कार्यरत अध्यापकों के अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किये जाने वाले योग्य अध्यापकों के आवेदन पूर्ण रूप से भरते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में विलम्बतम 30 जनवरी 2018 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: