बिलारी।। सहसपुर गाँव में कई आरा मशीने बिना लाइसेंस चलाई जा रही है।क्षेत्र वासीयो ने पर्या वरण को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है ज्यादा तर मशीने थावला रोड पर संचालित है मशीनों में लकड़ी के ढेर लगें हैं ।बताते हैं कि क्षेत्र में चंद लोगों के पास ही लाइसेंस है ।क्षेत्र में लकड़ी माफिया भी सकिरय ।गाँव के लोगों का कहना है कि मौका पाकर पिरतिबनधित पिरजाती के पेड़ काटकर मशीनों पर चीरकर गायब कर देते है ।मंगलवार को जागरूक लोगों ने वन अधिकारियों से शिकायत की।गाँव वालों के मुताबिक अफसरों ने बैठक में होना बताकर कारवाई नहीं की ।गाँव वालों ने वन विभाग की भूमिका भी जांचने की मांग की है ।ताकि हरे पेड़ो का कटान बच सके।
राघवेंद्र सक्सेना "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment