तीन दिवसीय मेले में कस्तूरबा के बच्चों ने प्रस्तुत किये सास्कृतिक कार्यक्रम
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित तीन दिवसीय मेला अंबेडकर प्रेक्षागृह आईटीआई रायबरेली आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के द्वारा रिबन काटकर किया गया उन्होंने जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री तथा मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला के संरक्षण में सर्व शिक्षा अभियान के तहत कई स्टॉल लगाए गए जिसमें जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमावा एवं डलमऊ द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसका अवलोकन प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया उससे पूर्व जनपद के सुयोग्य जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से इस साल देखा गया सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय प्रयोग से संबंधित प्रेरणादाई फ्लाइट से बनाई गई थी जिसके माध्यम से जन जन तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा सके केजीबीवी स्टॉल का संयोजन बालिका शिक्षा से जुड़े रिसोर्स पर्सन ष्याम सुन्दर पाण्डेय द्वारा किया गया स्टॉल नियोजन में अमावा वार्डन गीतांजलि बर्मा डलमऊ वार्डन सीता यादव एवं विद्यालय स्टाफ निधि शुक्ला पूनम यादव अर्चना गौतम एवं छात्रा सौम्या तिवारी विनय कुमारी मुस्कान तथा कृष्ण कुमार रामबरन चैकीदार ने सहयोग किया कस्तूरबा विद्यालय द्वारा लगाए गए स्टाल को सभी ने जनहित में प्रभावशाली कदम बताया गया दर्शकों ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना गांव गांव घर घर तक आसानी से पहुंचाई जा सकती है।
No comments:
Post a Comment