Translate

Saturday, September 23, 2017

07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान

07 अक्टूबर से मिशन इन्द्रधनुष के अन्र्तगत विशेष टीकाकरण अभियान 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं नियमित टीकाकरण पर जिला स्तरीय अधिकारियों स्वयंसेवी संगठन पत्रकार बन्धु रोटेरियन आई0एम0ए0 के पदाधिकारियों यूनीसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं कोर प्रशासनिक अधिकारी डिफेन्स के पदाधिकारियों के साथ अन्तर विभागीय समन्वय हेतु अभिमुखीकरण कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी।अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में भारत सरकार द्वारा महत्वकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इन्द्रधनुष जनपद में 07 अक्टूबर से विशेष टीकाकरण अभियान के रूप में प्रारम्भ किया जा रहा है। जो निरन्तर माह जनवरी 2018 तक संचालित रहेगा। इसमें राष्ट्र, देश-प्रदेश एवं जनपद की भौतिक, समाजिक, आर्थिक विकास के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत पूर्ण करना है। इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का सहयोग  अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग की भूमिका समुदाय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभियान से पूर्व प्रत्येक दशा में हैंड काउन्ट सर्वे द्वारा घर-घर जाकर आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पूर्ण कर लिया जाये। सर्वे में किसी प्रकार का गतिरोध न आये इसके लिए सर्पोटिंग, सुपरविजन एवं मानीटरिंग अति आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक, सफाईकर्मी, ग्राम प्रधान एवं स्वयंसेवी संगठन का सहयोग लिया जाये। कम्युनिकेशन प्लान को धरातल पर जाकर पूर्ण किया जाये। क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान से पूर्व सुनिश्चित की जाये। बुलावा पर्ची लाभार्थी तक सुनिश्चित की जाये। टीकाकरण की गुणवत्ता हेतु जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड लाभार्थी को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्येक 09 जानलेवा बीमारी के लाभ पर प्रकाश डाला जाये। जनपद के मिर्जापुर, कलांन एवं जलालाबाद क्षेत्र हाई रिस्क पर हैं इन पर कडी़ नजर रखी जाये। प्रत्येक दिन क्षेत्र में टीकाकरण कार्यवाही का विवरण मुख्यालय पर भेजा जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं उत्तर दायी होंगे। आज बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन बाधित किया गया। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री राजेश कुमार भटनागर ने किया।इस अवसर पर डा0 लक्ष्मन सिंह, डा0 संजय अग्रवाल, डा0 नरेश पाल, डा0 हिकमतुल्ला, डा0 दीपा सक्सेना, यूनीसेफ से हुदा जहरा, डी0पी0एम0 के0के0 शर्मा, डा0 वी0के0 मिश्रा0 डा0 रमाकान्त, डी0एम0सी0 रंजन श्रीवास्तव, रोटेरियन अजय शर्मा, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे।



No comments: