Translate

Saturday, March 2, 2024

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में विकासखंड मोहम्मदी के आपदा मित्रों के एक दिवसीय फर्स्ट रेस्पॉन्ड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे तेरह आपदा मित्रों ने सहभागिता की।शिविर में भूकंप,मार्ग दुर्घटना,आग दुर्घटना,भवन दुर्घटना इत्यादि में घायल लोगों को किस प्रकार से सीपीआर और फर्स्ट रेस्पॉन्ड देकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला मुख्यालय भेजना है यह प्रशिक्षण दिया गया।डॉ कुलदीप ने प्रशिक्षु को बताया कि घायल रोगियों को चार कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें रेड टैग,ब्लैक टैग,ग्रीन टैग और येलो टैग की श्रेणी है।जिसमें गंभीर रूप से घायल रोगियों को रेड टैग में रखा गया है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर उपचार देकर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजना है,उसके बाद ग्रीन श्रेणी में सामान्य चोट लगे रोगियों को रखा गया है जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजना है।डॉक्टर सानू राठौर ने प्रशिक्षु को बीपी,पल्स तथा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया।कार्यशाला का संचालन डॉ. एस .के शुक्ल ने किया।इस अवसर पर फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता,अमित श्रीवास्तव तथा प्रेम वर्मा उपस्थित रहे।केंद्र अधीक्षक डॉ 0 मयंक मिश्रा ने आशा व्यक्त की ।प्रशिक्षित आपदा मित्र किसी भी आपदा स्थिति में क्षेत्र के लोगों को सहयोग कर सकेंगे।

No comments: