Translate

Wednesday, March 6, 2024

9 मार्च 2024को लगने बाली लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु चलाया गया स्टीकर चिपकाओ अभियान, लंबित वादों का आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से की अपील

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष/ जिला सत्र एवं न्यायाधीश हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन और प्राधिकरण सचिव/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यजुवेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में आयोजित होने वाली वर्ष 2024 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत, 9 मार्च को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। जिसके, व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा गतिविधियां की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जनआधार कल्याण समिति एवं चर्चित फाउंडेशन द्वारा कार्यालय अति.जिला सूचना विभाग, जैन मंदिर, चौकी नालबन्द सहित अन्य स्थानों पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु स्टीकर चिपकाए गए।अति.जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर ने 9 मार्च, शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, दीवानी, फौजदारी के सभी न्यायालय से संबन्धित मुख्यतः मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, धारा 138 एन०आई०एक्ट, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व स्टाम्प, चकबंदी, नकल अध्यादेश, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया, विद्युत, बाट माप, घरेलु हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का अधिक से अधिक संख्या में आपसी सुलह समझौते से निस्तारण कराने की संबंधित पक्षकारों से अपील की। इस अवसर पर मुख्य रुप से अति. जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, एलआईयू सब इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश, सब इंस्पेक्टर वीडी गौतम, सब इंस्पेक्टर संजय अवस्थी सहित जर्नलिस्ट मौहम्मद राशिद मैनेजर, जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, चर्चित फाउंडेशन कोषाध्यक्ष कश्मीर सिंह, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल उर्फ डिशू व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments: