Translate

Monday, August 30, 2021

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना (शहरी) के 2 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में 1341.17 करोड़ धनराशि आनलाइन किया

हस्तांतरित जनपद में पीएम आवास योजना (शहरी) के 736 लाभार्थियों को मिली किश्त

नगर पालिका अध्यक्ष व डीएम ने पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास चाभी व प्रमाण पत्र किये वितरित

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का दिये ऋण वितरण प्रमाण पत्र 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’हाउसिंग फाॅर आॅलश्रम’ के लक्ष्य की ओर से एक मजबूत कदम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को रुपये 1341.17 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट युगरा सिंह ने जनपद के बचत भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रमाण पत्र एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का ऋण वितरण प्रमाण पत्र दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक महिलाओं व गरीबों के लिए लाभ परक योजनाओं को लाभ दिलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि गरीब व महिलाओं को किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत न हो और उसके चेहरों पर खुशहाली आये। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को शासन की प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, किशोरी बालिका योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिला रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना  (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 736 लाभार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त दी गई है तथा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत 50 पथ विक्रेताओं को 10 व 20 हजार की ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में परियोजना अधिकारी डूडा मुनेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार सिंह, सूचना से मो0 राशिद अंसारी सहित नगर पालिका परिषद व डूडा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: