कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त करें
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल का वितरण ई-पाॅस मशीन के माध्यम से कराया जा रहा है। यह व्यवस्था बायोमैट्रिक है, जिसमें लाभार्थी का अंगूठा लगवाकर वितरण कराया जा रहा है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि लाभार्थी के अंगूठे अथवा आधारकार्ड न लगा होने के कारण वितरण में समस्या आ रही है। उक्त समस्या के निदान हेतु आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा यह निर्देश दिये गये हैं कि जिन व्यक्तियों के अंगूठे/आधार न लगे होने के कारण खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, उन्हें इस माह की 22 से 27 तक पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में प्राॅक्सी सिस्टम से मशीन द्वारा वितरण किया जायेगा। नगर क्षेत्र के ऐसे समस्त पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि यदि उनका नाम ई-पाॅस मशीन के डाटा में है परन्तु अंगूठे का निशान न आने के कारण खाद्यान्न नहीं मिल है तो उसे कार्डधारक अपनी आई0डी0 जमा करके अपने उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर लें।
No comments:
Post a Comment