कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी भटक रही बूढ़ी महिला और अधिकारी नही करते कोई कार्यवाही
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली अधिकारियों के चक्कर काट काट के थक जाते है पीड़ित फिर भी पर नही मिलता है इंसाफ आज दिनांक 4–7–2017 को श्रीमती आशा देवी पत्नी स्वर्ग राम सहाय निवासी गढ़ग्राम भुवेमऊ की प्रार्थिनी आशा देवी ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र दिया और अपनी समस्या बताया कि हमारे गांव में आवागमन का एक पुराना बुजुर्गी रास्ता था जिसे अब तक हम सब गांव वालों का आना जाना रहता था उस रास्ते को मान सिंह पुत्र छंगा लाल निवासी ग्राम भुवेमऊ ने उस रास्ते को अपनी दबंगई से काट कर खेत बना दिया है जिससे कि हम गांव वालों को आने जान में काफी परेशानी हो रही है
No comments:
Post a Comment