रंगे हाथों पकड़ा विद्युत विभाग का घूसखोर बाबू
सिरसागंज (फीरोजाबाद): बिजली दफ्तर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने एक बाबू को किसान से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी मिलते ही दफ्तर में मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी भी इधर-उधर हो गए। जनपद के नगला खुशाली निवासी अभिषेक कुमार जादौन दफ्तर पहुंचे। उनकी ट्यूबवेल कनेक्शन की फाइल लंबे समय से लंबित है। बाबू आशुतोष कश्यप को इसका सत्यापन करना था, लेकिन वह रुपये की मांग कर रहा था। बीते दिनों अभिषेक ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की। इस पर आगरा से इंस्पेक्टर भैय्यालाल और झांसी से आए निरीक्षक अंबरीश यादव की टीम ने नोटों पर विशेष रंग लगाकर अभिषेक को दिए। अभिषेक दफ्तर में पहुंचा और जैसे ही बाबू को पांच हजार रुपये दिए, टीम ने उसे धर दबोचा। पहले तो दफ्तर के कर्मचारी कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब पता चला कि एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा है, तो दफ्तर में मौजूद एसडीओ सहित अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि एक्सईएन भी उस वक्त दफ्तर में थे, लेकिन छापे के दौरान वह भी निकल भागे। टीम थाना सिरसागंज में बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद उसे थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अब सुबह बाबू को मेरठ अदालत में पेशी पर ले जाया जाएगा।
छह हजार रुपये पहले ही लिए
अभिषेक बाबू को छह हजार रुपये दे चुका था, फिर भी वह पांच हजार और मांग रहा था। इसके बाद 28 जून को शिकायतकर्ता किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment