सीमेंट व्यापारी से एक लाख रुपया फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच पड़ताल
लखीमपुर। मोहम्मदी।। मोहम्मदी खीरी नगर के एक सीमेंट व्यापारी से 100000 रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस दो संदिग्ध व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है पत्र भेजने वाले ने खुद को दाऊद गैंग का सरगना बताया है बताते चलें मोहल्ला सरैया निवासी शमीम बेग ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को अपनी दुकान पर बैठा था ।सुबह 9:00 बजे करीब वह अपने बच्चे की फीस जमा करने स्कूल गया जब वापस आया तो उसे दुकान की मेज पर एक लिफाफा रखा मिला जिसमें लिखा था कि शनिवार 12:00 बजे बर बर रोड पर बाइक से अपने खास आदमी के हाथ एक लाख रुपए भेज दो बाइक की स्पीड 20 किलोमीटर और आगे तिरंगा झंडा लगे होने की बात कही पत्र में यह भी लिखा था कि उसे मेरे आदमी मिलेंगे अगर कोई चालाकी या होशियारी की किसी को बताने की कोशिश की तो तुमको मेरे आदमी खत्म कर देंगे पत्र में लिखा है की होशियारी दिखाई तो जान गंवानी पड़ेगी नीचे दिल्ली दाऊद गैंग लिखा है व्यापारी नगर के मोहल्ला सरैया का रहने वाला है उसने यह पत्र पुलिस को शनिवार दोपहर सौंपा ।इस बाबत कोतवाली प्रभारी डी के सिंह का कहना है कि मामला किसी शरारती तत्वों का लगता है टीम गठित करके दो संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment