Translate

Sunday, July 16, 2017

पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें द्वारा वितरण कार्य शुरू किया

पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें द्वारा वितरण कार्य शुरू किया

मोहम्मदी खीरी । नगर में वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें लगा दी है ।अब इन दुकानों पर  कार्डधारकों को बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही आवश्यक सामग्री मिल रही है  ।सरकार द्वारा लगवाई गई बायोमेट्रिक मशीन ऊपर लगने वाला कार्ड धारक का अंगूठा आधार सिस्टम से लिंक किया गया है । तहसील क्षेत्र के नगर पालिका मोहम्मदी में उचित दर विक्रेताओं के यहां बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण की व्यवस्था की गई है सरकार द्वारा लगाई गई बायोमेट्रिक मशीनें गरीब उपभोक्ताओं के लिए अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर रही है ।कई बार कार्ड धारक उपभोक्ता का अंगूठा मशीन स्वीकार नहीं करती है जिससे कोटेदार  पात्र कार्ड धारको को सामग्री देने से स्पष्ट मना कर देता है ।इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव ने बताया कि सरवर की खराबीहोने की समस्या के चलते  मशीनों में कुछ दिक्कत आ रही है शीघ्र ही कमियों को दूर कर लिया जाएगा और पात्र गृहस्ती के कार्डधारकों को आसानी से पारदर्शी तरीके से आवश्यक सामग्री वितरित कराई जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: