Translate

Thursday, July 13, 2017

दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग

दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग

मोहम्मदी खीरी ।। विकासखंड मेहंदी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय छतिया सरैयां में कक्षा प्रथम में  अभिभावक द्वारा अपने दिव्यांग बच्चे  मो ०  आकिब का प्रवेश कराया गया था जो कि प्रतिदिन की भांति आज भी विद्यालय में पढ़ने गया था वहां पर तैनात अध्यापिका ने अभिभावक युनुस को विद्यालय में बुलाया तथा उनसे अपने दिव्यांग बच्चे को घर ले जाने के लिए कहा और यह भी बताया कि हम आपके बच्चे को नहीं पढ़ा पाएंगे इसके साथ-साथ दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे विद्यालय से तुरंत ले जाने को कहा और कहा कि यह विद्यालय दिव्यांगों के लिए नहीं है । इस घटना से छात्र एवं प्रार्थी के मनमस्तिष्क पर इतना बुरा प्रभाव पड़ा है । प्रार्थी की तबीयत खराब हो गई प्रार्थी समझता है कि बच्चे की दिव्यांगता के कारण क्या वह अशिक्षित रह जाएगा जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों की शिक्षा के लिए भी अतिरिक्त प्रयास किए जा रहे हैं यह प्रार्थना पत्र खंड शिक्षा अधिकारी को देकर अभिभावक यूनुस ने निवेदन किया है कि दिव्यांगता पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाली अध्यापिका के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए तथा उनके दिव्यांग बच्चे को उसी विद्यालय में पढ़ाया जाए ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: