Translate

Thursday, July 13, 2017

सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी - दिलेश कुमार सिंह

सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी - दिलेश कुमार सिंह
मोहम्मदी खीरी कोतवाली  में आए नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता कोतवाली मे की दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से जौनपुर के निवासी हैं तथा अपनी शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरी की  2005 बैच के बाद में मेरी पोस्टिंग फर्रुखाबाद लखनऊ सीतापुर और लखीमपुर में हुई थाना नीमगाव के बाद कोतवाली मोहम्मदी में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उन्होंने कहा सबसे पहले में मोहम्मदी की भौगोलिक स्थिति जानने और समझने का काम करूंगा नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सज्जन से सज्जनता का व्यवहार कोतवाली पुलिस करेगी वही दुर्जन से उसी की भाषा में बात की जाएगी उन्होंने कहा मेरी कोशिश कि सम्मानित व्यक्ति अपमानित ना किया जाए और अपरधी से उसी की भाषा मे बात की जाऐ गरीब को न्याय मिलेगा अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा हमारा प्रथम उददेश्य गांव में चौपाल लगाकर वहां की समस्याओं को खत्म करना मध्यस्ता प्रथा खत्म होगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: