Translate

Friday, July 7, 2017

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। प्रगतिपुरम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग सुपर मार्केट रायबरेली के कार्यालय में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रगतिपुरम कालोनी की लाइट को आई0टी0आई0 फीडर से त्रिपुला पावर हाऊस से जोड़ने हेतु ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष जी0सी0 सिंह चैहान के नेतृत्व में दिया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष जी0सी0सिंह चैहान ने कहा कि प्रगतिपुरम कालोनी में अघोषित विद्युत कटौती विगत छः माह से हो रही है, जबसे प्रगतिपुरम की लाइट को आई0टी0आई0 फीडर से जोड़ा गया तब से मात्र कालोनी में 10 से 12 घंटे ही लाइट रहती है, विद्युत आपूर्ति का कोई निश्चित समय भी नहीं है, विभाग द्वारा जब मन होता है, तब लाइट काट ली जाती है, जिसका फायदा अराजक तत्वों द्वारा उठाया जाता है, चोरी जैसी घटनायें आम हो गयी हैं।  यदि विभाग द्वारा अविलम्ब जनहित की इस समस्या की ओर ध्यान न दिया गया तो व्यापारी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे। अधिशासी अभियन्ता ने आव्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अविलम्ब समस्या का निदान करने हेतु आशान्वित किया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कुलदीप वर्मा, सुमित गुप्ता, मुकेश कुमार चैधरी, फूलचनद्र, राधेश्याम, पारसनाथ सिंह, दिनेश मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग रहे।

No comments: